मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच फलस्तीन के समर्थन में यमन के हूतियों ने हिंद महासागर में एक कंटेनर जहाज को निशाना बनाया है। हूतियों ने बताया कि गाजा में इस्राइल की सैन्य हमलों के खिलाफ हिंद महासागर में एमएमएससी ओरियन कंटेनर जहाज पर ड्रोन हमला किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुर्तगाली झंडे वाला एमएससी ओरियन पुर्तगाल और ओमान के बंदरगाह के बीच नौकायान कर रहा था। इसका पंजीकृत मालिक जोडियक मैरीटाइम है। जोडियक का स्वामित्व आंशिक रूप से ईस्राइली व्यावसायी इयाल औफर के पास है। कंपनी ने फिलहाल इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान गठबंधन हूती संगठन लाल सागर में नवंबर से लगातार ड्रोन हमले कर रहा है। इससे जहाजों को दक्षिणी अफ्रीका की तरफ मुड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस्राइल-हमास युद्ध के बढ़ने की आशंका है, इससे मध्य-पूर्व एक बार फिर अस्थिर हो सकता है। हूती संगठन ने साइक्लेड्स वाणिज्यिक जहाजों के साथ दो अमेरिकी विध्वंसक जहाजों को भी निशाना बनाया। ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने बताया कि माल्टा के झंडे वाला जहाज को जिबूती से जेद्दाह जाते समय तीन मिसाइलों का सामना करना पड़ा। इस पर अमेरिका और ब्रिटेन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हूती ठिकानों पर हमले किए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें