200MP कैमरा वाला Redmi Note 13 Pro+ वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

0
72

शाओमी ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition फोन लॉन्च किया है। यह ब्रांड की 10वीं वर्षगांठ की खुशी में फुटबॉल लवर्स और खेल प्रेमी ग्राहकों को काफी पसंद आ सकता है। डिवाइस को ब्लू कलर और आकर्षक डिजाइन पैटर्न के एंट्री मिली है। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।

Redmi Note 13 Pro+ वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Redmi Note 13 Pro+ वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन में 6.67-इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2712 x 1220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: यह तगड़ा मोबाइल MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ पेश हुआ है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में आपको 12GB तक रैम + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मिलता है जिसमें OIS के साथ 200MP Samsung ISOCELL HP3 प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • अन्य: मोबाइल फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट, NFC, डॉल्बी एटमॉस और पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग से लैस है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Redmi Note 13 Pro+ WC Edition एंड्राइड 13 आधारित MIUI 14.3 पर काम करता है। जिसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे।

Redmi Note 13 Pro+ वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन की कीमत और उपलब्धता

  • रेडमी नोट 13 प्रो+ वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन केवल 12GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आया है। डिवाइस की कीमत भारत में 34,999 रुपये रखी गई है।
  • नए स्पेशल एडिशन मोबाइल की सेल आने वाले 15 मई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, Mi.com और Xiaomi रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
  • सेल के दौरान कंपनी 3,000 रुपये तक का ICICI बैंक डिस्काउंट या 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी प्रदान करेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here