छत्तीसगढ़: राजनांदगांव के तिलई में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, तिलई में बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को राजनांदगांव की ओर से आ रही हाइवा रौंदते हुए आगे बढ़ गई। दुर्घटना में पति-पत्नी बेटी सहित नातिन की मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर ठेलकाडीह व चिखली पुलिस मौके पर पहुंची है।
मीडिया की माने तो, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलई निवासी पुनाराम सिन्हा अपनी पत्नी, बेटी और नातिन के साथ किसी रिश्तेदार के घर खैरागढ़ क्षेत्र के दबका गांव में छट्ठी कार्यक्रम में जाने घर से निकले थे। चारों तिलई में ही सड़क किनारे बरगद पेड़ के नीचे छांव में बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान खैरागढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बस का इंतजार करते खड़े पुना राम, उसकी पत्नी गणेशिया बाई सिन्हा, बेटी तीजन बाई और नातिन पल्लवी को रौंद कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंं