राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या के दौरे पर थीं। जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और फिर सरयू की महाआरती में शामिल हुई। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाम को राष्ट्रपति ने राम मंदिर में रामलला के दरबार मे हाजिरी लगाई और उन्हें दंडवत प्रणाम किया। राष्ट्रपति ने रामलला की आरती उतारीं और उनको दंडवत प्रणाम किया। रामलला का दर्शन करने के बाद वह बेहद खुश नजर आई। यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति अयोध्या आई हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने कल शाम को नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर पूजा-अर्चना और आरती की। राम मंदिर में दर्शन से पहले उन्होंने सरयू आरती में हिस्सा लिया और यहां हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। राष्ट्रपति सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचीं। वहां महंत प्रेमदास व पुजारी हेमंत दास के सहयोग से उन्होंने संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां से राष्ट्रपति सरयू आरती करने पहुंचीं। राष्ट्रपति ने करीब आधे घंटे तक सरयू का दर्शन पूजन और आरती की। राष्ट्रपति ने भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप विग्रह का विधि-विधान से दर्शन पूजन कर राम लला की आरती उतारी। रामलला के दर्शन करने के बाद मुर्मू कुबेर टीला पहुंचीं, जहां उन्होंने कुबेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन किया।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बाल-स्वरूप का दर्शन करने के दिव्य अनुभव को शब्दों में बाँधना मेरे लिए संभव नहीं है। राम केवट संवाद से लेकर प्रभु श्रीराम द्वारा माता शबरी के जूठे बेर खाने जैसे मर्मस्पर्शी प्रसंग बरबस याद आ रहे हैं। मैं भाव-विह्वल हूँ। यह मंदिर भारतीय संस्कृति और समाज… pic.twitter.com/g6TxR1HlRj
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 1, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें