मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी मात दी थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 48 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन और रिली रोसोयू ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब किंग्स आईपीएल में चेन्नई को उसके घर पर सर्वाधिक बार हराने वाली दूसरी टीम बन गई है। पंजाब की चेपॉक पर यह चौथी जीत है और उसने इस मामले में केकेआर को पीछे छोड़ दिया है। चेपॉक पर चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है जिसने सीएसके को उसके घरेलू मैदान पर पांच बार मात दी है। हार के बावजूद चेन्नई की टीम 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। इसी के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है। चेन्नई और पंजाब दोनों ने ही 10-10 मैच खेल लिए हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को अगले चार मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें