मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन की शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर स्नान किया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उनके साथ कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद उन्होंने कहा कि, यह दुखद है कि कभी-कभी लोग मां शिप्रा पर सवाल उठाते हैं। पिछले दिनों उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा नदी में नाले का पानी मिलने पर सवाल उठाए थे। शिप्रा नदी को प्रदूषण से बचाने की अपील करते हुए महेश परमार ने गंदे पानी में डुबकी भी लगाई थी।
मीडिया की माने तो, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ”इस पवित्र तीर्थ को महत्व देना हमारी परंपरा है। यह दुखद है कि कभी-कभी लोग मां शिप्रा पर सवाल उठाते हैं, हम सभी जानते हैं कि यह मां का तट है और हम सभी को इसकी पवित्रता बनाए रखनी चाहिए।”
बता दें कि, 23 अप्रैल को उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने कहा था कि, “पिछले 20 साल से मध्यप्रदेश में और 10 साल से देश में भाजपा की सरकार है। लगातार सालों से इनके सांसद, विधायक और महापौर हैं। भाजपा और शासन प्रशासन के लोग हमें कलंकित कर रहे हैं। 500 करोड़ खर्च करने के बाद भी ये स्थिति है फिर से 600 करोड़ का नया बजट आया है। हमारे भाजपा के सांसद पिछले 5 साल में यहां एक बार भी नहीं आए हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कहां हैं? 40-50 लाख इंदौर वासियों का मल मूत्र रोज नदी में मिलता है।”
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav takes holy dip in Shipra river, in Ujjain. pic.twitter.com/4jN6lK8IiV
— ANI (@ANI) May 2, 2024
महेश परमार ने कहा था कि, ‘सौभग्य से मुख्यमंत्री हमारे क्षेत्र से हैं लेकिन उन्होंने शिप्रा नदी के लिए क्या किया? यह कांग्रेस – भाजपा की बात नहीं है लेकिन सनातन को मानने वाले, उज्जैन से प्रेम करने वाले बाबा महाकाल के भक्त ये कैसे सह सकते हैं। महेश परमार द्वारा शिप्रा नदी पर उठाए गए सवालों के बाद सीएम मोहन यादव का उज्जैन दौरा काफी महत्वपूर्ण है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें