इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओकाया ईवी आज यानी 2 मई को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक डिसरप्टर भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे लक्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर डेवलप किया है। ओकाया का दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी और फुल चार्ज पर 129km की रेंज मिलेगी।
95 kmph की स्पीड से दौड़ सकेगी ई-बाइक
ई-बाइक में परफॉरमेंस के लिए परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) मिलेगी, जो 6.37 kw की पीक पावर और 228 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि डिसरप्टर 95 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए इसमें LFP टेक्नोलॉजी के साथ 3.97 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इसमें राइडिंग मोड भी दिए जा सकते हैं और कीमत 1.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।
फीचर्स
ओकाया ईवी के Ferrato Disruptor को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो शौक सस्पेंशन दिए गए हैं। साथ ही इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, 17 इंच के एलॉय व्हील्स और 16 लीटर के ऑन बोर्ड स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.3 kW का मोटर दिया गया है और इसकी पीक आउटपुट 6.37 kW है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके साथ इसमें जियो फेंसिंग और फाइंड माय स्कूटर की भी सुविधा मिलती है। यह बाइक तीन मोड में आती है- इको, सिटी और स्पोर्ट मोड।
परफॉर्मेंस
ओकाया के इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor में 3.97 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जिसकी रेंज 129 Km/C है। इसके साथ यह बाइक 228Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 95 km/h है। इस बाइक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। वहीं जो लोग आवाज के शौकीन हैं, उन्हें साउंड बॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। लेकिन यह अलग से मिलता है, जिसके लिए करीब 10,000 रुपये अधिक देना होगा। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन में मिलती है- मिडनाइट शाइन, थंडर ब्लू और इनफर्नो रेड।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें