चुनाव के इस माहौल में एक दूसरे पर तंज कसने और कटाक्ष करने का दौर जारी है। सूत्रों की माने तो, सागर की एक जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, जैसे ही कांग्रेस ने राहुल गांधी को लॉन्च किया उनकी अच्छी खासी सरकार गिर गई। सीएम ने इस सभा में कहा कि, ‘2019 में कांग्रेस के 52 सांसद रह गए थे अब 2024 में टेम्पो की सवारी जितने सांसद रह जाएंगे।’ इसके अलावा कांग्रेस को एक और झटका लगा है। बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘सभी बहनों के खाते में 1250 रुपए डाल दिए गए हैं। किसानों के लिए भी काम किया गया। गांव – गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन कांग्रेस को ये बात कहां समझ में आएगी। वे (राहुल गांधी) तो आलू से सोना निकालने की बात करते हैं। आलू से सोना निकालने की तकनीक भी सिर्फ उन्हें ही पता है और किसी को नहीं पता। अपनी नादानी के कारण ही उनकी ये हालत है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा, ‘उन्हें (राहुल गांधी) खुद नहीं पता कि वो क्या करने वाले हैं। 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार ठीक चल रही थी लेकिन जैसे ही जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया गया, वह सरकार गिर गई। 115 सांसद रह गए। 2019 में, उन्हें फिर से लॉन्च किया गया, उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया गया, लेकिन केवल 52 (सांसद) ही रह गए और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए सीएम ने आगे कहा, ‘ वे अब भी नहीं मान रहे। स्मृति ईरानी जी ने उन्हें भारी मतों से अमेठी में हराया था। अब वे रायबरेली चले गए। फ़िलहाल वायनाड में अटके हैं। स्मृति ईरानी जी के साथ हमने नामांकन भराया उन्हें चुनौती दी लेकिन उन्होंने अपनी सीट ही बदल ली। सीधा रायबरेली चले गए। उन्हें अपनी सीट पर ही लड़ने की हिम्मत नहीं। 2019 में उन्होंने जो पीएम के खिलाफ कहा बस की सवारी के बराबर सांसद रह गए। इस बार जो वो कह रहे हैं ऐसा लगता है टेम्पो की सवारी के जितने सांसद रह जाएंगे।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें