रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के अपने डायरेक्टर के पद से त्यागपत्र दे दिया है और उनके बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। इस संबंध में कंपनी के बोर्ड ने आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आकाश अंबानी फिलहाल जियो टेलिकॉम के स्ट्रेटजी हेड के रूप में काम कर रहे थे। जियो देश का लीडिंग 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी ने सेबी को भी इस बदलाव की सूचना भेज दी है।
दरअसल 27 जून को रिलायंस जियो के बोर्ड की एक बैठक हुई जिसमें 27 जून से मुकेश अंबानी के डायरेक्टर पद से इस्तीफे पर मुहर लगी। इस बैठक में आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन बनाने पर बोर्ड ने अपनी स्वीकृती दे दी। आकाश अंबानी 27 जून, 2022 से ही अधिकृत तौर पर रिलायंस जियो के नए चेयरमैन बन गए हैं।