Lok Sabha Election: सातवें चरण का नामांकन कल, VVIP सीट पर PM मोदी व अजय राय दाखिल करेंगे पर्चा

0
40
Image source: social media

मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम सातवें चरण का नामांकन 7 मई यानी मंगलवार से शुरू होगा। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। 11 मई को दूसरा शनिवार और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं हो सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को नामांकन से संबंधित बैठक कर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा। कलक्ट्रेट से 100 मीटर की परिधि पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नामांकन के दिन सभा या जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल चार व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्याशी को इसमें अपनी शैक्षिक योग्यता, आय-व्यय, चल-अचल संपत्ति, पत्नी, बच्चे, कर्ज, हथियार, आपराधिक मामलों आदि के बारे में भी बताना होता है। कोई मुकदमा चल रहा है तो उसकी भी केस नंबर के साथ वर्तमान स्थिति की जानकारी देनी होती है। साथ ही निर्धारित शुल्क और पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात के साथ जमा करना होगा। नामांकन के साथ तय जमानत राशि भी जमा करनी होती है। प्रत्येक प्रत्याशी को नोटरी स्तर पर बनवाया गया शपथपत्र जमा करना होता है।

सूत्रों के अनुसार, वीवीआईपी वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय नामांकन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आम चुनाव से पहले 14 मई को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सूत्रों के अनुसार नामांकन से पहले 13 मई को पीएम मोदी का काशी में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है, जहां वह जनता से बातचीत करेंगे और अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी को फिर से भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी वाराणसी से हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। बसपा की ओर से अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला भी 10 मई को नामांकन करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here