Hoax Emails: फर्जी ईमेल को लेकर केंद्र की अहम बैठक, स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने पर जोर

0
33
Hoax Emails: फर्जी ईमेल को लेकर केंद्र की अहम बैठक, स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने पर जोर
गृह मंत्रालय (सांकेतिक तस्वीर) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्कूलों को धमकी भरे फर्जी ईमेल भेजे जाने के मद्देनजर सोमवार को सरकार ने एक अहम बैठक की। बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के पुलिस आयुक्त शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मौजूदा हालात की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे और ईमेल की नियमित निगरानी की जरूरत पर जोर दिया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भल्ला ने दिल्ली पुलिस और स्कूलों से करीबी समन्वय रखने को भी कहा। उन्होंने एक प्रभावी प्रतिक्रिया तंत्र पर भी जोर दिया, जिससे झूठी सूचना से कोई अनावश्यक दहशत न फैले। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृह सचिव ने पिछले सप्ताह दिल्ली के कुछ स्कूलों को मिले फर्जी ईमेल के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले दिनों में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत प्रोटोकॉल और एसओपी तैयार करने की जरूरत पर बल दिया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को एक मई एक जैसे धमकी भरे ई-मेल मिले जिनमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे। इसके बाद बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी अभियान चलाया गया और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में भी सोमवार को 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल मिला है, लेकिन पुलिस ने सभी विद्यालयों की तलाशी के बाद इसे फर्जी करार दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here