मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के साल में एक बार होने वाले चरण दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला बृहस्पतिवार से ही शुरू हो गया था। अनुमान के मुताबिक कल दिनभर में करीब दो लाख लोगों ने आराध्य के दर्शन किए। ठाकुरजी के दर्शनों के लिए करीब आठ लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस ने मंदिर के आसपास और चौक-चौराहों पर पूरे बंदोबस्त किए हैं। पुलिसकर्मी तैनात किए हैं और बैरिकेडिंग लगाई गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, उधर, नगर के होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं फुल हो गईं हैं। होटलों में आधे से ज्यादा कमरे तो ऑनलाइन ही बुक हो गए। कमरों का किराया भी आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना मांगा जा रहा है।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें