Moto G Stylus 5G 2024 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 32MP Selfie Camera और एडवांस stylus pen

0
56
Image source: social media

Motorola ने टेक मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन Moto G Stylus 5G (2024) पेश किया है। यह मिड रेंज डिवाइस है जो stylus pen के साथ आता है। यह नया स्मार्टफोन सबसे पहले अमेरिकन बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G Stylus 5G (2024) प्राइस

जानकारी के अनुसार, मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) स्मार्टफोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है। इस मोबाइल फोन की कीमत $399.99 है। भारतीय करंसी अनुसार यह प्राइस 33,500 रुपये के करीब है। फिलहाल नए Moto G Stylus 5G के इंडिया लॉन्च की स्थिति पर कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

Moto G Stylus 5G (2024) स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : Moto G Stylus 5G (2024) स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन pOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nit ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) एंडरॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस होकर बाजार में आया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Moto G Stylus 5G (2024) डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP camera दिया गया है जो OIS फीचर सपोर्ट करता है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13MP ultrawide लेंस मिलता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए यह नया मोटोरोला स्मार्टफोन 32MP selfie camera सपोर्ट करता है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : Moto G Stylus 5G (2024) में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 30W wired चार्जिंग तथा 15W wireless चार्जिंग भी मौजूद है।

अन्य फीचर्स : यह मोटोरोला मोबाइल IP52 रेटिंग के साथ बाजार में लाया गया है। इसमें 3.5mm jack और Dolby Atmos stereo speakers जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here