टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

0
53
Image source: social media

आगामी टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके संन्यास की घोषणा न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी गई है, जिसके मुताबिक बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज अब अंतरराष्टीय क्रिकटे में खेलता हुआ नजर नहीं आए। मुनरो ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाली टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले अपने संन्यास का ऐलान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कॉलिन मुनरो ने 2012-13 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 1 टेस्ट मैच खेला है और कुल 15 रन बनाए हैं। मुनरो ने 8 अर्धशतकों के साथ 75 वनडे मैचों में उनके नाम 1271 रन दर्ज हैं। वो 65 टी20 मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1724 रन भी बना चुके हैं। उन्होने न्यूजीलैंड के लिए कुल 123 मैच खेले हैं।

संन्यास की घोषणा के बाद भावुक हुए मुनरो

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ब्लैक कैप्स के स्टार क्रिकेटर ने कहा, “ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) के लिए खेलना हमेशा मेरे खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ, और मैं सभी फॉर्मेट में 123 बार ऐसा करने में सक्षम हूं, कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा अविश्वसनीय रूप से गर्व रहेगा। हालांकि काफी समय पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी कि मैं अपने फ्रेंचाइजी टी20 फॉर्म के दम पर वापसी करने में सक्षम हो सकता हूं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्लैक कैप्स टीम की घोषणा के साथ अब रिटायरमेंट लेने का सही समय है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here