Happy Birthday Adah Sharma: अभिनेत्री अदा शर्मा ने ‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों से बनाई अलग पहचान

0
85
Image source: social media

अभिनेत्री अदा शर्मा आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मीडिया की माने तो, 11 मई 1992 को मुंबई में जन्मीं अदा शर्मा एक तमिल ब्राह्मण परिवार को बिलॉन्ग करती हैं। अदा शर्मा की स्कूली पढ़ाई मुंबई के औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से हुई है। वो बचपन से ही एक फेमस डांसर बनाना चाहती थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अदा ने 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने एक्टिंग लाइन ज्वाइन कर ली। एक्ट्रेस ने मुंबई के नटराज गोपी कृष्ण कथक डान्स से डांस सीखा। अदा शर्मा आज अपना 32वां  जन्मदिन मना रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस ने साल 2028 में एक हॉरर फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अदा को लीजा के किरदार में काफी पसंद किया गया था। साथ ही उनकी दमदार एक्टिंग से वो रातो-रात स्टार बन गई थीं।  इसके बाद अदा को सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट ‘हंसी तो फंसी’, विद्युत जामवाल के साथ ‘कमांडो-3’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म ‘1920’ के बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में साइड रोल निभाए लेकिन जो प्यार और पहचान अदा को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से मिली वो किसी फिल्म से नहीं मिली। उनके करियर की ये पहली फिल्म है जिसने ऐसी अपार सफलता हासिल की है। फिल्म धर्म परिवर्तन के विषय पर बनाई गई थी।अदा शर्मा ने ‘द केरल स्टोरी’ के बाद एक और सुपरहिट फिल्म में काम किया है जिसका नाम ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ है। इस फिल्म में अदा एक दबंग पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने लाजवाब एक्टिंग की थी। दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को भी काफी सराहा।

बता दें कि, वहीं अदा शर्मा जी5 पर कुछ समय पहले ही रिलीज हुई ओटीटी सीरीज ‘सनफ्लावर 2’ में नजर आईं, जिसमें वे एक बार डांसर और एक क्रिमिनल के किरदार में दिखीं। इस फिल्म में भी फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया। फिल्मों में अपने किरदारों के अलावा अदा शर्मा सोशल मीडिया पर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अदा शर्मा अक्सर अपने बोल्ड अवतार की फोटो और मल्टी-टैलेंट वीडियो पोस्ट कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इस दौरान वो कभी डांस करके तो कभी सिंगिग करके फैंस को चौंकाती हैं तो कभी अलग-अलग भाषा में गाने गाकर सबको एंटरटेन करती हैं। कम ही लोगों को पता होगा अदा शर्मा पक्षियों की भी अलग-अलग आवाजें निकाल सकती हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here