मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 3AI होल्डिंग लिमिटेड और SML इंडिया ने Hanooman एआई को लॉन्च किया है। हनुमान को लेकर दावा है कि यह देश का सबसे शानदार और किफायती एआईटूल है। हनुमान एआई के साथ 12 भारतीय भाषाओं और 98 वैश्विक भाषाओं का सपोर्ट है। इस टूल का नाम हनुमान रखने के पीछे की कहानी भगवान हनुमान की शक्ति से जुड़ी है। हनुमान एआई को लेकर दावा किया जा रहा है कि अगले एक साल में इसके यूजर्स की संख्या 20 करोड़ होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हनुमान एआई के लिए HP, NASSCOM और Yotta जैसी टेक कंपनियों के साथ 3एआई ने साझेदारी की है। इसे तैयार करने में तेलंगाना सरकार और 3,000 कॉलेज की मदद ली गई है। हनुमान एआई एप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और वेब वर्जन भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, इसमें 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है जिनमें हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी शामिल हैं। इसके अलावा हनुमान अंग्रेजी, स्पेनिश, इतालवी, जर्मन, जापानी, कोरियाई और दुनियाभर की 98 अन्य भाषाओं सहित कई वैश्विक भाषाओं का सपोर्ट करता है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, यह टूल भी ओपनएआई के चैटजीपीटी की तरह ही है। इससे आप किसी तरह के सवाल पूछ सकते हैं। आप गणित के सवाल भी इससे पूछ सकते हैं, हालांकि यह टूल चैटजीपीटी और गूगल बार्ड की तरह टेक्स्ट से फोटो बनाकर देगा या नहीं, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Hanuman AI चैटबॉट को देश की सात IIT, Reliance SML India और Abu Dhabi की 3AI होल्डिंग ने मिलकर तैयार किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें