देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि; “अगले 15 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज” – IMD

0
43

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंधी-तूफान और बारिश ने उत्तर भारत में तबाही मचाई है। मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव से लोगों को तपती गर्मी से राहत तो मिली, पर जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने और कुछ मकानों के ढह जाने से मुश्किलें भी बढ़ी हैं। तूफान व बारिश जनित हादसों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड व हिमाचल प्रदेश में 16 लोगों को मौत हो गई। 63 लोग घायल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देश के हर हिस्से में 15 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने बताया, पृथ्वी के मध्य क्षोभमंडल में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। पश्चिमी यूपी के ऊपर वायुमंडल के निचले हिस्से में एक तूफानी परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है। इससे उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश व ओलावृष्टि हुई है। पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश हुई। राजस्थान के बीकानेर और आसपास तपिश रही। तापमान 45.5 डिग्री तक रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि, शुक्रवार देर रात बदले मौसम से हुई तबाही की असल तस्वीर शनिवार सुबह सामने आईं। दिल्ली के जनकपुरी फ्लाईओवर पर दो पहिया वाहन से जा रहे जयप्रकाश नामक शख्स पर पेड़ की डाल गिर गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। केएन काटजू मार्ग पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे मजदूर हरिओम की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। शाहीन बाग में छत पर कपड़े उतारने गई किशोरी की पड़ोस की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। दिल्ली की अलग-अलग घटनाओं में 23 लोग घायल भी हुए हैं। आंधी-तूफान से हरियाणा में चार लोगों की मौत हो गई। 14 घायल हैं। 12 हजार से अधिक बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए। 180 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए। 10 जिलों में बिजली की सप्लाई बाधित है। सोनीपत में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से मूरी एक्सप्रेस, हिमाचल एक्सप्रेस और नेताजी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ। राजस्थान के बूंदी में छत गिरने से दंपती व चार साल की बच्ची की मौत हो गई। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में व बदरीनाथ हाईवे पर भारी बारिश से दो लोगों की मौत। छह घायल। सिरोबागढ़ के पास बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे बंद हो गया।

Image Source : social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here