OPPO K12x स्मार्टफोन हुआ ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्च, मिलेगी 80W चार्जिंग, 5500mAh बैटरी और 12GB RAM

0
46

ओपो ने अपनी होम मार्केट चीन में एक नया ‘के’ सीरीज स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से OPPO K12x लॉन्च किया गया है। यह ओपो मोबाइल 12GB RAM, Qualcom Snapdragon 695 प्रोसेसर तथा 80W फास्ट चार्जिंग जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।

OPPO K12x स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : OPPO K12x में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सेंपलिंग रेट तथा 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन को In-display फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

प्रोसेसर : ओपो के12एक्स स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 619 GPU मौजूद है।

मैमोरी : चीन में यह नया ओपो मोबाइल 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च किया गया है जो 256GB तथा 512GB स्टोेरेज सपोर्ट करता है। फोन में 1TB तक का मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है। ओपो के12एक्स LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। OPPO K12x 16MP Selfie Camera सपोर्ट करता है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ओपो के12एक्स स्मार्टफोन 5,500mAh battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने नए मोबाइल फोन को 80W SuperVOOC तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है।

OPPO K12x प्राइस

चीन में यह ओपो मोबाइल तीन वेरिएंट्स में बिकेगा। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 1299 yuan यानी 14,990 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन का 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट 1499 yuan (तकरीबन 17,190 रुपये) में तथा सबसे बड़ा 12GB + 512GB वेरिएंट 1799 yuan यानी तकरीबन 20,990 रुपये में लॉन्च हुआ है। ओपो के12एक्स Green और Grey कलर में लाया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here