उप्र: कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अपने संबोधन में यहाँ लोगों से कहा कि, “देश में दशकों के लिए जो राजनीति चली, उसकी स्थापना रायबरेली से शुरू हुई थी। 103 साल पहले रायबरेली के किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था। जब नेहरू जी को इस बारे में पता चला तो वह यहां आए। फिर नेहरू जी किसान आंदोलन के मुखिया से मिले और उनके साथ हक के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़े।”
उन्होंने आगे कहा कि “राहुल गांधी जी देश के इकलौते नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को सुनने के लिए 4,000 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले हैं। उन्होंने देश के लोगों का दर्द समझने के लिए मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा की है। मैं बताना चाहती हूं कि वो सच्चे इंसान हैं, उन्हें अन्याय बर्दाश्त नहीं होता और वो न्याय के लिए हमेशा लड़े हैं। अगर वो आपके सांसद बनेंगे तो आप खुश होंगे कि हमें ऐसा सांसद मिला है।”
News & Image Source: Twitter (@INCIndia)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें