मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कल अयोध्या पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से सीधे वासुदेवघाट स्थित युगतुलसी पंडित राम किंकर उपाध्याय की समाधि पर पहुंचे। यहां उन्होंने समाधि का दर्शन पूजन किया। इस दौरान रामायणम आश्रम की अध्यक्ष और युग तुलसी की उत्तराधिकारी दीदी मंदाकिनी राम किंकर से उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर युगतुलसी की उत्तराधिकारी दीदी मंदाकिनी रामकिंकर से सीएम मोहन यादव ने युगतुलसी के साहित्य और धार्मिक योगदान की गहन जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराए। मुख्यमंत्री विशेष विमान से वरिष्ठ नेताओं को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर और रामलला के दर्शन कराने साथ ले गए थे। अयोध्या दर्शन के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा, नारायण केसरी, वरिष्ठ नेता ओम मेहता, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के साथ अयोध्या धाम की यात्रा की।
।। जय श्री राम।।
आज अयोध्या धाम में राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री @Raghunandan4BJP जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नारायणसिंह केसरी जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश शर्मा जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओम मेहता जी के साथ प्रभु श्रीरामलला जी का दर्शन कर देश-प्रदेश वासियों के कल्याण,… pic.twitter.com/0oP8Xb4YKf
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 17, 2024
बता दें कि, दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है आज भगवान राम के धाम अयोध्या जाने का मौका मिला, आज अपने धाम में मुस्कुरा रहे हैं। भगवान श्री राम का मध्य प्रदेश से भी संबंध रहा है। काल के प्रभाव में आक्रांताओं ने मंदिर तोड़ा था। श्री राम की बाल स्वरूप की प्रतिमा देखकर ऐसा लगता है देखते ही रहो, आज वरिष्ठ नेता के साथ धर्म यात्रा का मौका मिला। पुण्य यात्रा के साथ चुनावी सभा भी की, प्रचार भी किया। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि कहा कि साथ में यात्रा का आनंद कुछ और ही रहता है। आज यह पुण्य का अवसर था। आज के समय में भगवान राम जब मुस्कुरा रहे हैं, अगली बार यमुना जी के किनारे कन्हैया मुस्कुराए.. जय श्री राम जय श्री कृष्णा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें