RCB vs CSK: प्लेऑफ के टिकट के लिए आज भिड़ेंगी बेंगलुरु और चेन्नई, मैक्सवेल की हो सकती है वापसी

0
46

आईपीएल 2024 का लीग स्टेज ऐसे समय पर आ गया है, जहां से RCB vs CSK को एक एलिमिनेटर के तौर पर देखा जा रहा है। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया की माने तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स, दोनों ही टीम प्लेऑफ में जाने की कगार पर खड़ी हैं। चेन्नई अभी 13 मैचों में 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर बेंगलुरु अभी 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि उनमें से कोई एक ही टीम टॉप-4 में जगह बना सकती है। केवल जीत दर्ज करने से CSK प्लेऑफ में चली जाएगी, लेकिन RCB के सामने शर्त है कि उसे डिफेंड करते समय 18 या उससे ज्यादा रन, वहीं चेज़ करते समय 18.1 या उससे कम ओवरों में टारगेट को हासिल करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश में धुलने के कारण अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंच गई थी। अब सिर्फ एक स्थान के लिए रस्साकशी है और दो टीमें सीएसके तथा आरसीबी दौड़ में हैं। बेहतर रनरेट और अधिक अंक (13 अंक और 0.528 रनरेट) होने से चेन्नई का दावा मजबूत है। इस मैदान पर वह आठ मैचों में आरसीबी से एक ही बार हारी है। वहीं आरसीबी के 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.387 है। 

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमतौर पर पिच बलेबाजी के अनुरूप होती है और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजी को और अधिक आसान कर देती है। आईपीएल 2024 में इसी मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। RCB vs CSK मैच में भी खूब सारे रन बनने की उम्मीद होगी। दूरी पारी में ड्यू के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

आईपीएल 2024 में चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े

आईपीएल 2024 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 6 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 बार पहले और इतनी ही बार चेज़ करने वाली टीम विजयी रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान पर लगातार 2 मैच जीत चुकी है और अब जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी। वहीं CSK ने आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम 6 मौकों पर विजयी रही है।

CSK और RCB हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज तक आईपीएल में 32 मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 बार CSK ने बाजी मारी, वहीं RCB को 10 बार जीत मिली है और उनके बीच एक मैच का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था। ये आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई, आईपीएल में ज्यादातर मौकों पर बेंगलुरु के खिलाफ दबदबा बनाने में सफल रही है।

बता दें कि, आरसीबी इस समय शानदार फॉर्म में है। छह मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद उसने लगातार पांच जीत दर्ज की है। ऑरेंज कैपधारी विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं और पिछले पांच में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसी से अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। मध्यक्रम में रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन अच्छा खेल रहे हैं। महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाजों की ऐशगाह चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का फायदा उठाना चाहेंगे।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज। 

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा। 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here