दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार (17 मई) को बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-807 के एसी यूनिट में आग लगने के बाद वह फ्लाइट वापस लौटकर आ गई, जिसके बाद पूरे एयपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। इस फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे। दिल्ली में शुक्रवार की शाम 6:38 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट दिल्ली लौटकर आ गई और सुरक्षित रूप से लैंडिंग कर चुकी है।
Air India flight AI-807 from Delhi with 175 passengers onboard returned due to a suspected fire in the aircraft's air conditioning unit today. The flight landed safely at 6:38 PM: Delhi airport official
— ANI (@ANI) May 17, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें