महिंद्रा XUV700 का A5 सिलेक्ट वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, मिले ये फीचर

0
52

दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV700 SUV का प्रीमियम सुविधाओं से लैस किफायती A5 सिलेक्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो मॉडल के टॉप वेरिएंट में मिलते हैं। महिंद्रा XUV700 के AX5 सेलेक्ट वेरिएंट में एक स्काईरूफ, 10.24-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन है। यह 7-सीटर वेरिएंट एंड्रेनोएक्स सिस्टम, 6 स्पीकर, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, अमेजन एलेक्सा और LED DRLs के साथ फॉलो-मी-होम हेडलैंप जैसी सुविधाओं से लैस है।

अगस्त, 2021 में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700 का 2024 मॉडल इस साल की शुरुआत में उतारा गया था, जिसकी स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया। बदलाव के तौर पर नए AX7 और AX7L वेरिएंट में दूसरी पंक्ति के विकल्प के रूप में कैप्टन सीट जोड़ी गई। साथ ही AX7L में हवादार फ्रंट सीट्स और विंग मिरर दिया गया है और इंफोटेनमेंट सिस्टम को OTA अपडेट मिला था। बता दें, पिछले दिनों इसका 7-सीटर MX वेरिएंट लॉन्च किया गया था।

इस नए वेरिएंट कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। उत्पादन बढ़ने के कारण इस SUV का वेटिंग पीरियड घटकर 4-8 सप्ताह के बीच आ गया है। महिंद्रा XUV700 में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। सेफ्टी के लिए इसमें पूर्वानुमान अलर्ट, व्हीकल स्टेटस, लोकेशन-आधारित सर्विसेज, सेफ्टी, रिमोट फंक्शन, थर्ड-पार्टी ऐप्स और नई कनेक्टेड सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here