मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के आम चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। एलान के मुताबिक ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होंगे। इस दौरान ऋषि सुनक ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ‘आर्थिक स्थिरता बहुत मुश्किल से मिली है और यह सिर्फ शुरुआत है। सवाल ये है कि आप कैसे इस पर विश्वास दिखाते हैं और इस नींव को अपने, अपने परिवार और देश के एक सुरक्षित भविष्य में बदलते हैं।’ 4 जुलाई को आम चुनाव का एलान पीएम ऋषि सुनक ने कैबिनेट बैठक के बाद किया। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि सुनक आम चुनाव जुलाई में कराने का एलान कर सकते हैं और अब ये कयास सही साबित हुए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि,सुनक ने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका से ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही है। सुबह हमें यह स्वागत योग्य खबर मिली कि महंगाई सामान्य हो गई है। यह इस इस बात का संकेत है कि हमारी योजना और हमारी प्राथमिकताएं काम कर रही हैं। यह कड़ी मेहनत से हासिल की गई आर्थिक स्थिरता केवल शुरूआत है और इसीलिए मैंने चुनाव की घोषणा की है। उन्होंने कहा, जो योजनाएं हमने तैयार की हैं, वह एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करेंगी।
Image Source : ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें