वीवो ने अपनी होम मार्केट चीन में ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y36t लॉन्च किया है। यह एक 4G फोन है जो MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है।
वीवो Y36t स्पेसिफिकेशन-
स्क्रीन : Vivo Y36t स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो 60Hz रिफ्रेश रेट तथा 180Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
• प्रोसेसर : वीवो वाई36टी एंडरॉयड 14 आधारित OriginOS पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
• मैमोरी : Vivo Y36t चीन में 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM + eMMC5.1 storage तकनीक पर काम करता है।
• कैमरा : फोटोगाफ्री के लिए वीवो वाई36टी के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y36t 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
• बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह वीवो स्मार्टफोन 5,000mAh battery सपोर्ट करता है। वहीं फोन चार्ज के लिए इस मोबाइल में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।
• अन्य फीचर्स : वीवो वाई36टी 4जी फोन IP54 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है। सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल में फेस रेक्गनेशन फीचर दिया गया है वहीं इस फोन में 150% लाउड वॉल्यूम मोड भी मौजूद है।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे