SRH vs RR: राजस्थान की हार के बाद शिमरोन हेटमायर पर लगा जुर्माना, जानें किस गलती की मिली सजा

0
151
SRH vs RR: राजस्थान की हार के बाद शिमरोन हेटमायर पर लगा जुर्माना
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2024 में समाप्त हो गया। शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के बाद बीसीसीआई ने राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर जुर्माना ठोका। उन पर आईपीएल की आचार संहिता उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई है

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बना सकी। हैदराबाद की टीम ने 2018 के बाद कभी खिताबी मैच में प्रवेश नहीं किया था और अब छह साल बाद वह फाइनल खेलने उतरेगी।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, शिमरोन से राजस्थान की आखिरी उम्मीदें बची थी और ऐसे में आउट होने के बाद फील्ड पर ही शिमरोन हेटमायर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे। गुस्से में शिमरोन ने अपना बल्ला विकेट पर मार दिया। उनकी इस हरकत की वजह से बीसीसीआई ने मैच के बाद उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना ठोका है। मैच के बाद बीसीसीआई ने शिमरोन हेटमायर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया। वहीं, बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राजस्थान के बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में 27 वर्षीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। हेटमायर ने 10 गेंदों में सिर्फ चार रन बनाए। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से राजस्थान को अहम मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। बीसीसीआई ने आगे कहा, “हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here