मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनसूया सेनगुप्ता ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। वे पहली भारतीय अदाकारा हैं, जिन्होंने यह अद्भुत उपलब्धि अपने नाम की है। उनकी इस जीत से फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी झूम उठे और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की जमकर तारीफ की। अनसूया सेनगुप्ता का जलवा इस बार के कान फिल्म महोत्सव में देखने को मिला है। बल्गेरियाई फिल्मकार कॉन्स्टेंटिन बोजानोव के निर्देशन में बनी फिल्म द शेमलेस में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है। इससे पहले कोई भी भारतीय अभिनेत्री यह कारनामा नहीं कर सकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि,अनसूया की इस ऐतिहासिक जीत पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई अनसूया। जबकि, रणवीर सिंह ने लिखा, “बहुत गर्व है। शाबाश अनसूया।” सिंघम 3 में जल्द नजर आने जा रहे अर्जुन कपूर भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहे। इस अवसर पर अभिनेत्री की प्रशंसा करने वालों में भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, हंसल मेहता, सयानी गुप्ता, दिव्या दत्ता, डिनो मोरिया, डायना पेंटी, शीतल मेनन, कानी कुसरुति और जोया अख्तर जैसे मशहूर हस्तियां शामिल हैं।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें