मीडिया सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ौत शहर में आस्था मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में आज अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में अस्पताल के 12 मरीजों और कुछ बच्चों को फौरन दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। आग की जानकारी मिलने पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि बाद में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। अभी तक इस घटना में जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आग अस्पताल के चौथे मंजिल में लगी है। आग लगने के दौरान लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें