एक तरफ मध्य प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है, तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में उठे रेमल तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दिया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यहां कई जगह मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया। स्थिति ये रही कि मौसम खराब होने के कारण यहां हवाई सेवा तक प्रभावित हुई और भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी।
मीडिया की माने तो, पश्चिम बंगाल से उठे तूफान का मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ज्यादा असर दिखाई दिया। यहां रविवार को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। मौसम खराब होने के कारण राजभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भोपाल पर रविवार को इंडिगो की हैदराबाद उड़ान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ये विमान हैदराबाद से इंदौर आ रहा था। लेकिन मौसम खराब होने के चलते इसे भोपाल डाइवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर अचानक तेज हवाएं चलने लगी थीं। इस वजह से हैदराबाद से इंदौर आ रही फ्लाइट को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतारा गया। आईएमडी भोपाल के मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में रेमल तूफान का प्रभाव नजर आया है। इसके चलते तेज हवाओं ने अपना रुख इंदौर की ओर किया होगा। जिस वजह से मौसम खराब के चलते विमान को ट्रैफिक कंट्रोलर ने इंदौर में लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। यही कारण रहा कि विमान को डाइवर्ट कर भोपाल एयरपोर्ट पर उतारा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें