मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम की यात्रा इस साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में मात्र 18 दिन में ही पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड बन गया है। बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। धाम सहित पैदल मार्ग और हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए सुरक्षा जवान और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा यात्रा कंट्रोल रूम से यात्रियों और यात्रियों को हो रही असुविधाओं पर भी नजर रखी जा रही है।
मीडिया की माने तो, केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। केदारनाथ यात्रा पड़ाव यात्रियों से भरा पड़ा रहा है। इस वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिये उम्मीद से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं और पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। पिछली यात्रा में बने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इस बार मात्र 18 दिन में पांच लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इस बार शुरुआत से लेकर अब तक हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैनी नजर बनाए हुए है। पैदल मार्ग सहित धाम में यात्रियों को शौचालय, विद्युत, संचार, रहने और खाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा प्रत्येक हेलीपैड, धाम, पैदल मार्ग, यात्रा पड़ावों और हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये नजर रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए रुद्रप्रयाग प्रशासन की ओर से पीआरडी, होमगार्ड, पुलिस, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, डीडीआरएफ के जवानों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रटों को तैनात किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें