काजोल को आखिरी बार वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरी 2’ में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। अब काजोल फिल्म ‘महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस’ में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान चरण तेज उप्पलपति ने संभाली है। मीडिया की माने तो, वह साउथ के मशहूर निर्माता हैं और इसके जरिए निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। ‘महाराग्नि’ में काजोल एक बार फिर अभिनेता-कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ दिखाई देंगी। अब निर्माताओं में इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, टीजर में काजोल जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। यह पहला मौका है, जब अभिनेत्री करियर में पहली बार धुआंधार एक्शन करने वाली हैं। इस फिल्म में काजोल-प्रभु फिल्म ‘मिनसारा कनावु’ के 27 साल बाद फिर एक साथ नजर आएंगे। नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता, आदित्य सील, छाया कदम और प्रमोद पाठक जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें