दक्षिण-पश्चिम मॉनसून निर्धारित समय से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अब मॉनसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात और राजस्थान के शेष भागों की ओर बढ़ गया है । वर्ष 2003 से अब तक केवल पांच बार ऐसा हुआ है जब दो जुलाई से पहले मॉनसून पूरे देश में एक साथ पहुंचा है। पिछले वर्ष मॉनसून 13 जुलाई तक समूचे देश में पहुंचा था । अगले पांच दिनों में ओडिशा, गुजरात, कोंकण और गोआ में तेज वर्षा का अनुमान है। इस वर्ष देश के अधिकांश भागों में मॉनसून के सामान्य रहने के आसार हैं ।
courtesy newsonair