मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक महिला नक्सली को जंगल से गिरफ्तार किया गया। नक्सली महिला के ऊपर पांच लाख का इनाम था, वहीं महिला के पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है।
मीडिया की माने तो जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि केरलापाल, मलगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की एक मीटिंग की सूचना पर 27 मई को थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी सुकमा, डीआरजी बस्तर का बल 206 वाहिनी कोबरा का बल संयुक्त पार्टी ग्राम सिमेल, गोगुण्डा, गड़गड़ खुंडूशपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर भेजा गया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, 28 मई को सिमेल के जंगल-पहाड़ी से एक हार्डकोर महिला नक्सली बारसे मुये पिता बारसे देवा (दरभा डिवीजन मेडिकल टीम प्रभारी एवं मलगेर एरिया कमेटी सदस्या जिस पर पांच लाख का इनाम था को गिरफ्तार किया गया है ।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, महिला ग्राम पोटाली, उरपलपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा की निवासी थी, महिला नक्सली के पास से 1 नग टिफिन बम, 5 नग डेटोनेटर, 5 नग बैटरी, 9 नग नक्सल साहित्य, मेडिकल किट व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें