भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब के अमृतसर में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, हमारे सिख गुरुओं ने न सिर्फ पंजाब और देश में बल्कि दुनिया में राष्ट्रभक्ति और समानता का संदेश पहुंचाने का काम किया है। जब मैं पंजाब आता हूं तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, क्योंकि यही पंजाब है जिसने हमेशा देश की रक्षा के लिए खुद को आहूत किया है। भारत के तिरंगे के तीनों रंग मुझे पंजाब में दिखते हैं। मुझे पंजाब में शहादत का लहू दिखता है। मुझे पंजाब में सद्भाव का सफेद रंग दिखता है। मुझे पंजाब के किसानों के माध्यम से हरियाली की क्रांति दिखती है।
उन्होंने आगे कहा कि, हमें याद है कि जब 1971 में पाकिस्तान के फौजियों को श्रीमती इंदिरा गांधी ने छोड़ा था, तब भी उन्होंने उस समय ननकाना साहिब के लिए कॉरिडोर की बात नहीं की थी। लेकिन जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तो करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाया और आज 75 साल बाद हमारे लोग ननकाना साहिब जा रहे हैं। कांग्रेस वाले और आम आदमी पार्टी वाले जब आपसे मिलें, तो आप इनसे पूछना कि इन्हें CAA से क्या दिक्कत है? जब हमारे सिख भाई अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे थे, तब वो शरणार्थी बनकर भारत की धरती पर आए थे। अब केजरीवाल उन्हें रेपिस्ट और चोर बोलता है। क्या ऐसे केजरीवाल की पार्टी को आप आगे आने देंगे?
उन्होंने कहा कि, नरेन्द्र मोदी जी CAA लाए और पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए सिख भाइयों को भारत की नागरिकता देने का काम किया। ये मोदी जी ही हैं, जिनके नेतृत्व में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को अफगानिस्तान से लाकर गुरुद्वारे में सही स्थान पर पहुंचाने का काम किया गया। एक समय था, जब आतंकवादी देश पर हमला करते थे और दिल्ली दरबार पाकिस्तान को डोजियर भेजता था। आज भारत का परिवेश बदल रहा है कि अगर पाकिस्तान उरी और पुलवामा जैसी घटनाएं करता है, तो भारत 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके घर में घुस कर मारता है। एक समय था, जब कश्मीर के अलगाववादी को भारत के प्रधानमंत्री अपने दफ्तर में बिरयानी खिलाकर, उनके साथ वार्ता करते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी आए, तो कश्मीर से धारा 370 धराशाई हो गई।
अब मोदी जी ने कहा है कि इस देश के किसी भी व्यक्ति की उम्र अगर 70 वर्ष से अधिक है, तो उन सबको आजीवन हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिलेगा। आपके यहां एक कट्टर बेईमान पार्टी है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की दोस्ती हैं, लेकिन यहां नूरा-कुश्ती कर रहे हैं। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन वाले दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। ये धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देकर हमारे दलित, आदिवासी, OBC और पिछड़े भाइयों के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। लेकिन मोदी जी ने साफ कहा है कि जब तक मोदी और भाजपा है तब तक किसी का भी हिस्सा हम जाने नहीं देंगे। पहले एक ऐसी सरकार थी जिसमें पंजाब के लोग दिल्ली दरबार में जाकर मत्था टेकते थे। अब यहां मान (भगवंत मान) की ऐसी सरकार आई है, जो शीशमहल में जाकर मत्था टेकता है।
News source: @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें