अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में हैं। 24 मई को रिलीज हुई इस फिल्म से दर्शकों का काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी सांसे गिन रही है। इस बीच अब निर्माताओं ने ‘भैया जी’ का गाना ‘जेन्टल्मन’ जारी कर दिया है, जिसे तूलिका उपाध्याय ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल भी इन्होंने ही लिखे हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, 30 साल के करियर में ‘भैया जी’ मनोज की 100वीं फिल्म है, जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके जरिए मनोज ने बतौर निर्माता शुरुआत की है। विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘भैया जी’ की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको ‘BHAIYYAJI’ कोड का इस्तेमाल करना होगा।
Humare Bhaiyya Ji bade hi #Gentleman hain! 😎
Audio out now. 🎵
🔗 : https://t.co/DQriORcWi6#BhaiyyaJi aapke nazdeeki cinema-gharon mein.#MB100@Suvinder_Vicky #TulikkaUpadhyay @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 @vinodbhanu #KamleshBhanushali @iamsameksha… pic.twitter.com/iaolnIspop
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 30, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें