मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर अब सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार को पेश आया। घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 500 मीटर नीचे कार लुढ़ककर पहुंची है। जानकारी के अनुसार, उपमंडल बालीचौकी की बालीचौकी-सुधराणी सड़क के फागुधार में कार लुटकने से तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। घटना के बाद राहत बचाव कार्यों के लिए प्रशासन की तरफ टीम मौके पर पहुंची और और शवों का निकाला जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑल्टो कार सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही है। इस बीच अचानक फागुधार के पास चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार 500 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। कार की गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग एकजुट हो गए और इन लोगों को निकालने की कोशिश की। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस विभाग और एंबुलेंस को हादसे की तुरंत सूचना तुंरत दी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची है। ज्याडा ढंकार होने के कारण अभी तक शवों को नहीं निकाला जा सका और पुलिस स्थानीय लोंगों की सहायता से शवों को निकालने का कार्य कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें