मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी फ्लाइट के क्रू मेंबर को एक चिट्ठी के ज़रिए मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान में 172 लोग सवार थे। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मामले की जांच शुरु कर दी गई है। शनिवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी घोषित की गई। इंडिगो के क्रू मेंबर को नोट मिला था उसमें लिखा था कि डू नॉट लैंड बॉम्बे…यू लैंड बॉम्ब ब्लास्ट। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्लेन को आइसोलेट किया गया।
मीडिया की माने तो, इंडिगो ने बयान जारी कर बताया, चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 5314 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया। सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों पर विमान को सूनसान जगह पर ले जाया गया। सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं। फिलहाल विमान की तलाश की जा रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें