मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका लगा है। दरअसल नासिक से पार्टी के नेता संदीप गुलवे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी में शामिल हो गए हैं। गुलवे ने शनिवार को शिवसेना यूबीटी की सदस्यता ली। ऐसी चर्चाएं हैं कि संदीप गुलवे नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। द्विवार्षिक होने वाले शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 26 जून को होने हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलवे ने शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत, सुभाष देसाई और दिवाकर रावते की मौजूदगी में सेना भवन में पार्टी की सदस्यता ली। गुलवे साल 2012 से 2017 के बीच नासिक जिला परिषद के सदस्य रहे थे। साथ ही वे मराठा विद्या प्रसारक मंडल के निदेशक भी हैं। महाराष्ट्र में मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र समेत चार विधानपरिषद सीटों पर चुनाव होने हैं। इन सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है। ऐसे में जुलाई से पहले नए सदस्यों का चुनाव होना है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, विधानपरिषद की इन सीटों पर नामांकन करने की आखिरी तारीख 7 जून है और 26 जून को मतदान होगा। वहीं 1 जुलाई को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी। हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोल ने बताया कि चार में दो विधानपरिषद सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, वहीं कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सहयोगी पार्टी शिवसेना यूबीटी ने बीते हफ्ते ही मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों अनिल परब और जेएम अभयंकर के नाम का एलान किया था। महाराष्ट्र विधान परिषद में 78 सीटें हैं। इनमें से 11 शिवसेना (अविभाजित) 9 एनसीपी (अविभाजित), 8 कांग्रेस और 22 भाजपा के पास हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें