नौतपा के बीतने के बाद भी देश के कई राज्यों में तेज गर्मी और हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 11 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में अगले तीन दिन तक हीटवेव चलेगी, लेकिन इसकी तीव्रता नौतपा के दिन में चली हीटवेव की तीव्रता से कम होगी। IMD के मुताबिक, रविवार को इन राज्यों के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड हुआ। हालांकि, कुछ जिलों में 45-46 डिग्री के बीच भी रिकॉर्ड किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तापमान सबसे ज्यादा 46.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा राजस्थान के गंगानगर और हरियाणा के सिरसा में 45.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मध्य प्रदेश के झांसी और उत्तर प्रदेश के कानपुर में 45.1 डिग्री और दिल्ली के पालम में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उधर, मौसम विभाग ने आज 18 राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूलभरी आंधी के साथ बिजली गिरने और बारिश की आशंका है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में हल्की बारिश और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें