मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदीव में इस्राइली पासपोर्ट धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भारत में इस्राइल के राजदूत ने अपने देश के नागरिकों को भारत में सैर-सपाटा करने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि इस्राइली पर्यटकों का भारत में गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्राइल के दूतावास ने अपने देश के नागरिकों को गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल के समुद्री तटों की सैर करने की सलाह दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस्राइल के दूतावास ने एक पोस्ट साझा की है। पोस्ट में लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा और केरल के समुद्र तटों की तस्वीरें शामिल हैं। पोस्ट में इस्राइली दूतावास ने कहा ’मालदीव अब इस्राइलियों का स्वागत नहीं कर रहा। यहां कुछ खूबसूरत और अद्भुत भारतीय समुद्र तट हैं जहां इजरायली पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है। इस्राइली दूतावास की इन सिफारिशों पर गौर करें।’
मीडिया में आई खबर के अनुसार, मुंबई में इस्राइल के दूत कोबी शोशानी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ऐसा फैसला लेने के लिए मालदीव की सरकार का धन्यवाद। इस्राइल के लोग अब भारत के खूबसूरत समुद्र तटों की सैर कर सकते हैं। बता दें कि रविवार को मालदीव ने इस्राइली पासपोर्ट धारकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय में हुए एक मीटिंग के बाद द्वीप राष्ट्र के प्रौद्योगिकी मंत्री अली एहसान ने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इस बात के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मुइज्जू ने फलस्तीन में विशेष दूत नियुक्त करने का फैसला लिया है। उन्होंने फलस्तीनियों के लिए फंड जुटाने के आयोजन करने का भी ऐलान किया है। बता दें इस्राइल और फलस्तीन के बीच बीते सात महीनों से युद्ध जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें