मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. रोहित ने बताया कि टीम 2 स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर्स (रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल) के साथ जाने का फैसला लिया है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है और टीम में यशस्वी जायसवाल को भी जगह नहीं दी गई है। विराट कोहली, रोहित के साथ मिलकर ओपनिंग करेंगे। दूसरी ओर आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने भी उम्मीद जताई कि मैदान की कंडीशंस काफी चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं और वे अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे, तैयारी काफी अच्छी रही है और यहां के वातावरण के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं जानता हूं कि पिच उससे काफी अलग है, जिस पर हमें खेलने की आदत है। कंडीशन के बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि हम चेज़ करें। कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं।”
मीडिया में आई खबर के अनुसार, आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा, “हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। हम काफी अच्छी तैयारी करते हुए यहां पहुंचे हैं और हाल ही में नीदरलैंड्स में ट्राई सीरीज खेली थी। हमारे पास काफी मैच विनिंग प्लेयर्स हैं और शुरू में कंडीशंस के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास करेंगे।”
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें