पटना में राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते वक्त लालू प्रसाद यादव का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गए। घर में उपस्थित लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर डॉक्टर ने लालू यादव का एमआरआई भी कराया है। इसमें कोई गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। लालू प्रसाद यादव के कंधे, कमर और पांव में चोट आई है। डॉक्टरों के अनुसार, चिंता करने की कोई बात नहीं है। मामूली चोट है। लालू यादव को घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है।
रविवार को गिरने के बाद लालू यादव की शुरूआती जांच कराई गई थी। डॉक्टर ने उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी थी। रात में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें सुबह भर्ती कराना पड़ा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव अभी उनके साथ में ही हैं।