मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। दोनों ही राज्यों में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। आंध्रे प्रदेश में जहां तेलुगु देशम पार्टी ने जीत हासिल की है तो वहीं बीजद के गढ़ ओडिशा में भाजपा ने सबसे अधिक सीटें जीत कर नया कीर्तीमान रच दिया है। आंध्र में आज टीडीपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को दल का नेता चुना जाएगा। वहीं, ओडिशा में भी आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें दल का नेता चुना जाएगा। भाजपा विधायक दल का नेता कौन होगा, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। नेता चुनने की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को सौंपा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) विधायक दल की बैठक 11 जून को होगी, जिसमें एन चंद्रबाबू नायडू को नेता चुना जाएगा। पार्टी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागरी ने बताया कि मंगलवार को विधायक दल की बैठक में नायडू को नेता चुना जाएगा।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, नेता चुने जाने के बाद टीडीपी, भाजपा और जनसेना गठबंधन के नेता राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। तिरुनागरी के मुताबिक, बुधवार को नायडू के साथ और भी नेता शपथ ले सकते हैं। नायडू के साथ शपथ लेने वाले नेताओं के नाम मंगलवार रात तय हो सकते हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ओडिशा में नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। भाजपा के ओडिशा प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर के मुताबिक, पर्यवेक्षकों की निगरानी में विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी और इसमें ही नेता चुना जाएगा।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, नई सरकार 12 जून को शपथ ग्रहण करेगी। भाजपा ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है। मोदी सरकार में शामिल होने के बाद वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान के सीएम की कुर्सी संभालने की संभावना लगभग खत्म हो गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा ने कमाल कर दिया और चुनाव में बंपर जीत हासिल की। पार्टी ने राज्य की 78 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं सत्तारूढ़ दल बीजद ने 51 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा, कांग्रेस मात्र 14 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी। इसके अलावा, अन्य दल और निर्दलीय चार सीटों पर विजयी रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें