मानसून आने से पहले दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण लू की चपेट में हैं। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्यों में गर्मी को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि अभी आसमान साफ है जिसके कारण पूरे उत्तरी क्षेत्र में लू की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि लू के प्रकोप को देखते हुए बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड में रेड अलर्ट जारी है।
जानकारी के अनुसार, सेन ने कहा कि बिहार में 2 दिन, झारखंड में 3 दिन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन तक लू का प्रकोप रहेगा। इसे देखते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट है। पंजाब-हरियाणा में 2 दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा। दिल्ली में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद येलो अलर्ट शुरू हो जाएगा। 17 और 18 तारीख के बाद राहत की संभावना है। बिहार में तूफान और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।
#WATCH दिल्ली: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने दिल्ली में आज ऑरेंज-येल्लो अलर्ट को लेकर कहा, "…अभी आसमान साफ है जिसके कारण पूरे उत्तर बेल्ट में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। यह स्थिति अगले 4-5 दिन तक रहेगा। पांचवे दिन यानि 17-18 तारीख को यह कम हो सकता है। हीटवेट को देखते हुए बिहार,… pic.twitter.com/LxdljSVCxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें