हरियाणा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत के सेक्टर 25 स्थित एक फैक्टरी में बुधवार दोपहर को आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। आग पर काबू पाने के लिए अब तक दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियां भेजी जा चुकी है अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस आगजनी में फैक्टरी में रखा करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है।
मीडिया की माने तो, आसपास व फैक्टरी की सभी लेबर को लगाकर फैक्टरी में तैयार माल को बाहर निकाला गया लेकिन करीब चार मंजिला फैक्टरी में आग तेजी से फैलने लगी। आग ने फैक्टरी के चारों तल को अपनी आगोश में ले लिया था। अब तक फैक्टरी के अंदर किसी मजदूर के होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि आग के बुझने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि इस आगजनी में फैक्टरी में कितना जान माल का नुकसान हुआ है।
#WATCH | Haryana: A massive fire broke out at a blanket factory in Panipat. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/csOKRXoNGz
— ANI (@ANI) June 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें