मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बृहस्पतिवार को लगी भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें करोड़ों रुपये का सामान और संपत्ति स्वाहा हो गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘शाम पांच बजे चांदनी चौक क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली। आग मारवाड़ी कटरा, नयी सड़क में लगी थी।’ उन्होंने बताया कि शुरुआत में दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई, लेकिन जब आग अन्य दुकानों तक फैल गई तो 26 और गाड़ियां भेजी गई।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, करीब 150 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित किया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मारवाड़ी कटरा रोड पर कपड़े की दुकान में आग लगी थी। आग की लपटों की चपेट में करीब 50 दुकानें आ गईं। आग बुझाने के दौरान कई दुकानों की छत और दीवारें गिर गईं, जिसकी वजह से आग को काबू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आसपास के दुकानों को खाली कराया गया
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहां आग लगी है उसके ठीक सामने टेलीफोन टावर भी नजर आ रहा है। आग की लपटों को देखकर लग रहा है कि यह आसपास के मकानों को भी अपने चपेट में ले सकता है जिस वजह से दमकलकर्मी फुर्ती से आग बुझाने में जुटे हुए हैं। वे पानी की बौछारें कर रहे हैं। साथ ही आसपास के मकानों और दुकानों को भी खाली करवा लिया गया है।
दुकान से सभी को सुरक्षित निकाला गया
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आग मारवाड़ी कटरा के 1580-81 नवंबर में लगी है। आग ऐसे वक्त में लगी है जब चांदनी चौक में अमूमन काफी भीड़ रहती है। दुकान से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में कार पार्किंग में आग लग गई थी। इस घटना में कई कार जलकर खाक हो गए थे। यह आग आधीर रात को लगी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें