लद्दाख में बडगाम-करगिल के गांव खुंडा, अचंबूर और स्टाकपा में बारिश के कारण आई बाढ से खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं। कृषि भूमि, घरों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है । प्रदेश आपदा मोचन बल, करगिल जिला पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा अचंबूर में चलाये गये अभियान में कुछ प्रवासी मजदूरों को बचा लिया गया। पार्काचिक निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद हाजी गुलाम मुहम्मद ने संपत्तियों के नुकसान का आकलन किया और तुरन्त राहत के लिए प्रदेश प्रशासन से अपील की है । इस बीच, अचानक सुरू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। तापमान में वृद्धि के मददेनजर करगिल जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 5 जुलाई से 15 दिनों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है । courtesy newsonair
|