वीवो ने अपने वाई-सीरीज स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत ग्लोबल बाजार सिंगापुर में नया Vivo Y28 4G लॉन्च हुआ है। यह पूर्व के 5G मॉडल से काफी अलग है। इसमें यूजर्स को वर्चुअल रैम की मदद से 16GB तक की पावर, मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट, 6000mAh बैटरी, 6.68 इंच डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Vivo Y28 4G के स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन: Vivo Y28 4G का डिजाइन नया है, इसमें मैटेलिक हाई ग्लॉस फ्रेम दी गई है। इसका वजन लगभग 199 ग्राम है। बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा LED फ्लश के साथ मिलता है। फ्रंट में पंच होल स्क्रीन है।
डिस्प्ले: वीवो वाई28 4जी में 6.68 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है इस पर 1608 × 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 264 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान की गई है।
चिपसेट: परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट लगाया गया है। यह 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मौजूद है।
स्टोरेज: स्मार्टफोन को 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी ईएमएमसी 5.1 मेमोरी के साथ पेश किया गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक की सुविधा है।
कैमरा: फोन के रियर पैनल में 50MP मेन कैमरा और 2MP बोकेह सेकेंडरी कैमरा सेटअप है। इसके साथ डायनेमिक लाइट के साथ LED फ्लैश भी मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
बैटरी: Vivo Y28 4G मोबाइल 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ब्रांड का दावा है कि यह 5 मिनट के चार्ज पर 2.6 घंटे का कॉल टाइम, 2.1 घंटे का वॉट्सऐप, 2.8 घंटे का फेसबुक और 36 मिनट का PUBG गेमिंग टाइम दे सकता है।
अन्य: Vivo Y28 4G में IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस तकनीक है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi 5, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0, GPS, OTG और FM जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
ऑपरेटिंग सिस्टम: Vivo Y28 4G मोबाइल एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 के साथ काम करता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें