मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस बीच जी7 शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई और दोनों देशों ने साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी दोनों नेताओं की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा गया था कि ‘जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।’
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खालिस्तानी चरमपंथियों को लेकर तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच यह पहली बैठक है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रूडो ने कहा कि ‘मैं इस अहम और संवेदनशील मुद्दे के विवरण में नहीं जाऊंगा, जिस पर हमें आगे काम करने की जरूरत है, लेकिन हमने आने वाले समय में अहम मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।’ दोनों नेताओं के बीच इससे पहले भारत में हुए जी20 सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। मुलाकात में ट्रूडो ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित होने की बधाई दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें