मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां कन्हान नदी पुल पर एक तेज रफ्तार निजी बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो सेना के जवानों की मौत हो गई है, जबकि 6 जवान और ऑटो चलाक घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि कन्हान नदी पुल पर तेज रफ्तार निजी बस और ऑटो-रिक्शा में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 8 सेना के जवान और ऑटो चालक घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां जवानों में से विघ्नेश और धीरज राय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कहा कि अन्य घायल जवानों की पहचान दीन प्रधान, कुमार पी, शेखर जाधव, अरविंद, मुरुगन और नागरत्नम के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि कैम्पटी के एक अस्पताल में भर्ती कुमार पी और नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज करा रहे नागरत्नम की हालत गंभीर है। साथ ही ऑटो चालक शंकर खरकबान की भी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि ये घटना नागपुर से लगभग 20 किमी दूर कैंपटी में सेना के गार्ड रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के 15 जवान दो ऑटो में कन्हान खरीददारी करने गए थे वहां से वापस लौटते वक्त पावल ट्रैवल्स की एक बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो जवानों की मौत हो गई और 6 जवान घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और नागपुर-जबलपुर राजमार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टक्कर के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें